BHU में FLY फाइंडिंग लीडर इन यू कार्यक्रम ने हासिल किया अहम मुकाम, छात्रों का हो रहा कौशल विकास
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साकार करने में अनुकरणीय प्रगति कर रहा है। छात्रों को पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और गुणों से युक्त करने हेतु, विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता तथा हुनर के विकास पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है। इसकी क्रम में विश्वविद्यालय में FLY - फाइंडिंग लीडर इन यू' कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम शुरू होने के बाद से अब तक लगभग एक वर्ष में विश्वविद्यालय ने 850 से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया है। फ्लाई अलुमनाई – FLY के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कॉम्पिटीटिव माइंडसेट इंस्टिट्यूट – सीएमआई, अमेरिका, के सह-संस्थापक महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हर्ष भार्गव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने तथा इसे सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति उन कौशल के साथ पैदा नहीं होता है, जो जीवन में सफलता की गारंटी दे सकें, बल्कि हमें निरंतर मेहनत और प्रयास करते रहना होता है। उन्होंने बताया कि वे अब तक 150 से अधिक संस्थानों में 5000 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं और ये अत्यंत उत्साह का विषय है कि 5000वीं छात्रा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से ही है। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए हर्ष भार्गव ने कहा कि प्रो. जैन निरन्तर विद्यार्थियों के लिए सोचते व कार्य करते रहते हैं। विद्यार्थियों के साथ एक महत्वपूर्ण मंत्र साझा करते हुए उन्होंने कहा कि अपने कार्य में गुणवत्ता व कुशलता के लिए हमें बारीकियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि कई बार बहुत छोटी छोटी बातें बड़े परिवर्तन लाने की क्षमता रखती हैं। सीएमआई की सलाहकार डॉ. अरुणा भार्गव ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अपनी झिझक व भय को स्वयं पर हावी न होने दें तथा कोशिश करते रहें, सफलता तय है।
कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत है और FLY कार्यक्रम इस दिशा में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों में से एक बहुत महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि इस कोशिश के सकारात्मक नतीजे अभी से दिखने शुरु हो गए हैं, लेकिन असल परिणाम प्रतिभागी विद्यार्थियों तथा संस्थान को आज से कुछ वर्षों बाद तब दिखेंगे जब ये विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूरी कर जीवन की चुनौतियों का सामना करने उतरेंगे। विद्यार्थी कल्याण व नेतृत्व क्षमता विकास में महिला महाविद्यालय के कार्य व उपलब्धियों की सराहना करते हुए कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी कल्याण में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय दूसरों के लिए उदाहरण पेश कर सकता है और इस तरफ काबिल ए तारीफ प्रगति भी हो रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि युवा तथा वरिष्ठ शिक्षकों के लिए भी इस तरह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जानी चाहिए।
विद्यार्थी केन्द्रित पहलों की चर्चा करते हुए छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने कहा कि साल भर में तकरीबन 30 FLY कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न संस्थानों व संकायों में ये गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनके बारे में विद्यार्थियों की रुचि व फीडबैक अत्यंत उत्साहजनक है। स्वागत संबोधन में महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रो. रीता सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के दूरदर्शी नेतृत्व से बीएचयू में ऐसे कार्यक्रम चल रहे हैं, जो विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और निखारने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी कल्याण व विकास के लिहाज़ से यह कार्यक्रम अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रहे हैं।
इस अवसर पर FLY कार्यक्रम पूर्ण करने वाले अनेक विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। बताया कि सम्प्रेषण कौशल, प्रॉब्लम सॉल्विंग, नवोन्मेष, नेतृत्व क्षमता, तथा कोशिश करते रहने की क्षमताओं को विकसित कर वे चुनौतियों का सामना करने हेतु बेहतर ढंग से तैयार हो रहे हैं। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, शिक्षक, विद्यार्थी कल्याण व नेतृत्व क्षमता समितियों के सदस्य तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रो. ललिता वत्ता ने धन्यवाद भाषण प्रेषित किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।