वाराणसी एयरपोर्ट पर नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति, चेन्नई से आया विमान रांची में उतरा, यात्रियों को हुई परेशानी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चेन्नई से आ रहा इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई-0401 वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचने के बावजूद लैंड नहीं कर सका। ऐसे में विमान की राची में लैंडिंग कराई गई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-0401 ने चेन्नई एयरपोर्ट से सुबह 7:30 बजे उड़ान भरी थी और लगभग 9:40 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंच गई थी। लेकिन किसी कारणवश एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई। 

इस परिस्थिति में पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए विमान को नजदीकी रांची एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया, जहां सुरक्षित रूप से विमान की लैंडिंग कराई गई। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए एयरलाइंस ने तत्परता से कार्य किया।

इसके बाद, विमान दोपहर 1:30 बजे पुनः वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। कुछ समय के विश्राम व तकनीकी जांच के बाद वही विमान 6ई-8044 के रूप में 2:10 बजे चेन्नई के लिए रवाना हो गया। लैंडिंग में हुई देरी से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

Share this story