राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में पांच दिवसीय रोवर्स–रेंजर्स प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब स्थित राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय रोवर्स–रेंजर्स प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संतोष सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं ध्वज फहराकर किया।

रोवर–रेंजर से होता है सर्वांगीण विकास: प्राचार्य
उद्घाटन अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संतोष सिंह ने कहा कि रोवर–रेंजर विधा छात्रों के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से इस प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग और अनुशासन के साथ करने का आह्वान किया, ताकि वे जीवन में जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बन सकें।

अनुशासन और आपातकालीन परिस्थितियों में आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण
रेंजर प्रभारी डॉ. आभा गुप्ता ने कहा कि रोवर–रेंजर गतिविधियां छात्रों को अनुशासन में रहना सिखाने के साथ-साथ आपातकालीन परिस्थितियों में आत्मनिर्भर बनने की क्षमता भी विकसित करती हैं। उन्होंने शिविर को व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

रोवर–रेंजर के इतिहास और सिद्धांतों की दी गई जानकारी
रोवर–रेंजर प्रशिक्षक महेंद्र कुमार एवं जिला प्रशिक्षक आयुक्त रितेशनी मिश्रा ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान रोवर–रेंजर के नियम, प्रतिज्ञा, इतिहास और सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही सैल्यूट, बायां हाथ मिलाने की परंपरा जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रतिभागियों को दी गईं।

प्राध्यापकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार एवं डॉ. आभा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन योगेश चन्द्र पटेल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे और उन्होंने शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

Share this story