रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में पांच दिवसीय राम नाम संकीर्तन शुरू, 22 जनवरी को होगा दीपोत्सव 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में वाराणसी में जगह-जगह तमाम आयोजन किए जा रहे हैं। बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार को पांच दिवसीय संकीर्तन शुरू किया गया। 22 जनवरी को परिसर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। 

vns

बीएचयू वीटी में सायं 5 बजे से 7 बजे तक राम नाम संकीर्तन आरम्भ हुआ। विश्वनाथ मन्दिर के सह मानित व्यवस्थापक डा. सुभाष पाण्डेय ने श्री राम दरबार एवं श्री हनुमान जी का पूजन अर्चन कर संकीर्तन आरम्भ किया। डा. पाण्डेय ने बताया 22 जनवरी प्रतिदिन नियमित रूप से श्री राम नाम संकीर्तन किया जाएगा। 22 जनवरी को दीपोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न होगा। 

इस अवसर पर पूर्व मुख्य आरक्षाधिकारी प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह, अजय पाण्डेय, डा. कन्हैया पांडेय के साथ ही मन्दिर के पुजारीगण, विश्वविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story