राजातालाब में दो नाबालिग समेत पांच शातिर चोर गिरफ्तार, शौक पूरा करने को घरों में करते थे चोरियां
गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ पटेल व अनिल पटेल राजातालाब थाना क्षेत्र के वीर सिंहपुर व मनोज गुप्ता मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज के रहने वाले हैं। इन सभी ने मिलकर राजातालाब क्षेत्र के सिंगही में हुई चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो अन्य मुकदमों से सम्बन्धित चोरी की घटना में प्रयुक्त एक अदद लोडर मौजिक व कबाड़ की दुकान से एक लोहे का गेट तथा एक लोहे की खिड़की बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु गिरोह बनाकर चोरी करते थे। कुछ माह पूर्व कृष्णदत्तपुर में एक घर में चोरी किये थे, जिसमें एक जोड़ी कान का झुमका व 16 हजार रुपये नगद चोरी किया, इसके अलावा ग्राम कल्यानपुर में एक घर से एक जोड़ी पायल, एक सोने की अंगूठी व एक सोने का गले का लॉकेट चुराया था।
उक्त चोरी की घटना में इन लोगों के साथ इनका एक और साथी नरसड़ा गांव का रहने वाला अमान्सु और उसके साथ तीन अन्य लोग भी शामिल थे। बताया कि चोरी करने के पश्चात जो सामान मिला, उसे बेचकर पैसा आपस में बंदरबांट कर लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।