वाराणसी होकर जाएंगी पांच जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनें, होगी सहूलियत 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। त्योहारों पर चलने वाली पांच जोड़ी विशेष ट्रेनें वाराणसी होकर जाएंगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। रेलवे त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तैयारी में जुटा हुआ है। 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार जम्मू, मुंबई, चंड़ीगढ़ और दिल्ली से वाराणसी के बीच पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। वाराणसी-कचरा छह अक्टूबर से 19 नवंबर तक, वाराणसी-दिल्ली स्पेशल 24 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह वाराणसी भटिंडा 25 अक्टूबर से 16 नवंबर तक, वाराणसी चंड़ीगढ़ स्पेशल 26 अक्टूबर से 17 नवंबर और बनारस एलटी 30 से 7 नवंबर तक चलेगी।   

गाजियाबाद वाराणसी विशेष ट्रेन रद्द 
रेलवे ने गाजियाबाद से वाराणसी के बीच आठ-आठ फेरों के लिए चलाई गई त्योहार विशेष ट्रेन को निरस्त कर दिया है। इस ट्रेन का संचालन 8 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को किया जाना था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story