संवारी जाएंगी काशी की पांच प्रमुख सड़कें, इन सड़कों पर लगेंगी फसाड लाइट, डमरू और त्रिशूल 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी की पांच प्रमुख सड़कों को संवारा जाएगा। सड़कों पर डमरू, त्रिशूल की आकृति के साथ ही फसाड़ लाइटें लगाई जाएंगी। इसको लेकर मंथन किया जा रहा है। 

शहर के प्रवेश मार्गों का कायाकल्प होगा। इन सड़कों को सुंदर और सुगम बनाया जाएगा। लहरतारा से बीएचयू की सड़क पर काशी विश्वनाथ का डमरू और त्रिशूल की डिजाइन से तैयार किया जाएगा। डिवाइडर पर लगने वाली फसाड़ लाइट में डमरू और त्रिशूल की डिजाइन को लैस किया गया है। 

चार अन्य सड़कों पर नंदी, बनारसी साड़ी, भगवान बुद्ध सहित अन्य डिजाइन पर मंथन किया जा रहा है। इसकी रूपरेखा तैयार होने पर लोकसभा चुनाव के बाद जिला प्रशासन आगे की औपचारिकताएं पूरी कर कार्रवाई करेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story