वाराणसी के पांच लाख लोगों को दुर्गंध से मिलेगी निजात, नगर निगम ने तैयार किया प्लान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के पांच लाख लोगों को दुर्गंध से निजात मिलेगी। मार्च से पहले 13 और कूड़ा घरों को हटाया जाएगा। वहीं कूड़ा लदे ट्रक भी नहीं दिखेंगे। नगर निगम कूड़ाघरों में पोर्टेबल ट्रांसफर स्टेशन (पीसीटीएस) लग रहे हैं। छह कूड़ा घरों में पीसीटीएस लगाने का काम चल रहा है। 

शहर की आबादी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इसके सापेक्ष कूड़ा भी निकल रहा है। प्रतिदिन 600 टन कूड़ा निकलता है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह ने बताया कि अब तक दो कूड़ाघरों में पीटीएस लग चुका है। इस चार और कूड़ाघरों मे लगाने का काम चल रहा है। कूड़ा घरों में कांपैक्टर लगाने के साथ ही हुक लोडर भी खरीदे जाएंगे। इससे खुले में कूड़ा ढोने वाली गाड़ियां नहीं दिखेगीं। 

नगर निगम प्रशासन की ओर से सोनिया, पितरकुंडा, काशी विद्यापीठ, बेनिया, आदमपुर, पीलीकोठी, शिवाला, भदउचुंगी, दुर्गाकुंड, नरिया, सारनाथ में दो और शिवपुर का कूड़ाघर हटाया जाएगा। वहीं 15 करोड़ की लागत से पीसीटीएस मशीनें लगेंगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए कूड़ाघरों में पीसीटीएस लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story