मिर्जामुराद में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोग हुए घायल

mnb
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर चट्टी स्थित नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही एक डाक पार्सल डीसीएम ने एक स्कॉर्पियो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कार्पियो सवार व डाक पार्सल डीसीएम चालक समेत 4 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे कार्यवाहक थाना प्रभारी विनोद कुमार विश्वकर्मा ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि गाजीपुर निवासी संतोष कुमार यादव व जनार्दन यादव एक स्कॉर्पियो पर सवार हो मिर्जापुर से वापस अपने घर गाजीपुर के लिए जा रहे थे इसी दौरान लालपुर स्थित नेशनल हाईवे पर प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही एक डाक पार्सल डीसीएम ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसमें स्कार्पियो सवार व डाक पार्सल डीसीएम चालक व परिचालक समेत चारों घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे कार्यवाहक थाना प्रभारी विनोद कुमार विश्वकर्मा ने स्कार्पियो सवार दोनों घायलों को इलाज हेतू एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तो वहीं इधर डाक पार्सल डीसीएम चालक व परिचालक घायल अवस्था में वाहन छोड़ मौके से फरार हो गए।

दूसरी और क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव स्थित रिंग रोड पर गुरुवार की रात एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी रोहित राजभर नामक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल बाइक सवार को इलाज के लिए खजूरी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story