पांच दिन पूर्व विवाहिता ने लगाई थी फांसी, अब मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
दूसरी ओर, विवाहिता के मायका पक्ष व पिता मनोहर सिंह निवासी कुण्डलिया थाना अलीनगर (मुगलसराय) चंदौली ने शनिवार को मिर्ज़मुराद थाने पहुँच बेटी का हत्या किये जाने का आरोप लगा पति, सास, ससुर, जेठ व जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी अभिषेक सिंह की पत्नी सेजल सिंह (25 वर्ष) का बिगत पांच दिन पूर्व रात खाना बनाने के बाद किसी बात को लेकर पति अभिषेक से विवाद हो गया। विवाद के बाद अभिषेक कमरे से बाहर आकर हाल में सो गये। बीते मंगलवार की सुबह पति जब कमरे का दरवाजा खुलवाने लगा तो दरवाजा नही खुला। कुछ अनहोनी का आशंका होने पर परिजनों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ खोला गया तो देखा कि पत्नी सेजल पंखे में दुपट्टे के सहारे फांसी का फन्दा लगा जान दे दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।