BHU में "ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर विद एआई-संचालित ड्रग डिस्कवरी " विषय पर पांच दिवसीय अल्पकालिक पाठ्यक्रम का उद्घाटन

A
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (का.हि.वि.) वाराणसी के फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विभाग ने आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी प्रगति, "ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर विद एआई-संचालित ड्रग डिस्कवरी " विषय पर पांच दिवसीय अल्पकालिक पाठ्यक्रम (एसटीसी) का उद्घाटन किया है। आई-डीएपीटी हब फाउंडेशन आईआईटी (बीएचयू) द्वारा प्रायोजित, इस एसटीसी का उद्देश्य युवा शोधकर्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही यह व्यापक समझ प्रदान करना है कि एआई समग्र प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए दवा खोज प्रोटोकॉल में कैसे क्रांति ला सकती है ।

A

अल्पकालिक पाठ्यक्रम 18 दिसंबर को शुरू होकर 22 दिसंबर 2023 को समाप्त होगा, जिसमें पूरे भारत से 80 से अधिक लोग उपस्थित होकर उत्साहपूर्वक भागीदारी करेंगे।

AS

उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर जी.पी.एस. राघव का भाषण शामिल था, जो कम्प्यूटेशनल जीव विज्ञान विभाग, इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में प्रोफेसर हैं। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और दवा खोज के इंटरशेक्सन पर ध्यान केंद्रित किया। प्रोफेसर राघव ने दवा खोज में एआई-मॉडल विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं और एल्गोरिदम को प्रस्तुत करते हुए अनुभव साझा किए। उन्होंने अपनी शोध टीम द्वारा विकसित ओपन-सोर्स मॉडल और सॉफ्टवेयर पर भी प्रकाश डाला।

A

इसके बाद, सीएसआईआर-नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जोरहाट, असम के निदेशक प्रोफेसर जीएन शास्त्री ने एआई और हेल्थकेयर के क्षेत्र में अपने काम को साझा किया, जिसमें दवा की खोज के लिए एमपीडीएस-कोविड19 जैसे विभिन्न एआई-सक्षम वेब सर्वर प्रस्तुत किए गए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को बदलने में एआई मॉडल की मजबूती और विश्वसनीयता पर जोर देते हुए दवा खोज में एआई और एमएल के विकसित परिदृश्य का व्यापक अवलोकन प्रदान किया।

AS

अपराह्न में अलगप्पा विश्वविद्यालय, कराईकुडी के जैव सूचना विज्ञान विभाग के प्रोफेसर संजीव कुमार सिंह ने जैव-आणविक सिमुलेशन और एंटीवायरल दवा खोज में इसके अनुप्रयोग पर आधारित एक व्यावहारिक सत्र दिया। एसटीसी के आयोजन सचिव डॉ. रजनीश कुमार, भैषजकीय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग, आईआईटी (बीएचयू) में सहायक प्रोफेसर ने बताया कि एसटीसी का समग्र उद्देश्य इस उभरते क्षेत्र में युवा वर्ग को प्रशिक्षित करना है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story