पहले पिलाया शराब, गांजा का कराया सेवन, फिर मोबाइल व पैसा लूटने के लिए पत्थर से सिर कूचकर कर दी हत्या, पुलिस ने दबोचा
इस मामले में मृतक युवक की मां ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को शुक्रवार को दबोच लिया। आरोपी सोनू आलम शिवपुर थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास का रहने वाला है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 25 फरवरी को बिहार का रहने वाला पिंटू उसे वरुणा पुल के पास सरकारी देशी शराब की दुकान के पास मिला था। वह काफी नशे में था। इसी बीच और शराब पिलाने की बात कहकर आरोपी उसे अपने साथ वरुणा पुल के नीचे सुनसान जगह खंड़हर के पास लेकर चला गया। वहा पर उसने पिंटू को खूब शराब व गांजा पिलाया। जिसके बाद उसका मोबाइल फोन व पैसा लूटने के लिये आरोपी ने उसके चेहरे पर पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी और मोबाइल व पैसा लेकर फरार हो गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।