काशी तमिल संगमम के लिए पहला बैच तमिलनाडु से रवाना, 17 को पीएम करेंगे उद्घाटन

kt sangmam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में तमिल संगमम को लेकर तैयारियां तेज हैं। 17-30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम के दूसरे फेज का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसम्बर को नमो घाट पर इसका उद्घाटन करेंगे। 

kt sangmam

इसी बीच संगमम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु से पहला बैच रवाना हो गया है। इसके लिए काशी आने वाले मेहमानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। काशी तमिल संगमम में शामिल होने के लिए कई ग्रुप में कुल 1500 मेहमानों के काशी आने की सम्भावना है।

kt sangmam

वहीं इस अनोखे आयोजन के लिए रेलवे ने भी कमर कस ली है। रेलवे की ओर तमिलनाडु से बनारस के लिए सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार्यक्रम में ही रेल मंत्रालय के ओर से काशी तमिल संगमम ट्रेन की भी सौगात मिल सकती है। इसकी घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तमिल संगमम के पहले फेज में ही की थी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story