दीपावली पर धूमधड़ाम के लिए पटाखा बाजार तैयार, देश में बने पटाखों की धूम

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दीपावली पर्व की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस पर्व में धूमधड़ाम के लिए पटाखा बाजार तैयार है। शुक्रवार से पटाखा की खरीदारी ने भी जोर पकड़ लिया है। आज दूसरे दिन शनिवार को भी लोगों में काफी उत्साह दिखा और लोग पटाखों की खरीदारी करते नजर आए। खरीदारी करने के लिए क्या बूढ़े, क्या जवान, क्या औरत, क्या बच्चे सभी लोग पटाखे की खरीदारी करते हुए दिखे। बार खास यह है कि बाजार में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही नजर आ रहे हैं। इसी वजह से इस बार देश में बने पटाखों की धूम है।

FF

पुटपुट से लेकर चुटपुट तक के पटाखे पूरी तरह से दमदार बने हैं। चाइनीज सामानों का बहिष्कार तो पिछले कई सालों से किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी पटाखा बाजार में किसी न किसी तरह से चाइनीज पटाखे पहुंच जाते थे। खासतौर से चाइनीज फैंसी पटाखों का बाजार खूब फलता-फूलता रहा है। इस बार बाजार में ऐसा नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि अब पटाखों का धंधा करने वाले भी ग्रीन पटाखें बेच रहे है। साथ ही देश का पटाखा उद्योग भी चाइनीज पटाखों को बाजार से दूर रखने के लिए चाइनीज पटाखों की तरह ही ग्रीन पटाखा ला चुके है। ऐसे में इन्हें हाथों हाथ खरीदा जा रहा है। ऐसे में इस बार फैंसी पटाखों से लेकर बच्चों के छोटे पटाखे में भी पूरी तरह से स्वदेशी रहेंगे।

FF

उमेश सोनकर और विकास ने बताया कि इस बार हम लोग ज्यादातर अपने दुकानों पर ग्रीन पटाखे लाए हैं। इसमें इस बार कई छोटे बच्चों के लिए पटाखे हैं। जिससे किसी भी प्रकार के छोटे बच्चों को हानि नहीं पहुंचेगी, कुछ तो पटाखे पटक कर बजने वाले हैं। हम लोगों के दुकानों पर 40 से लेकर 5000 तक की पटाखे उपलब्ध है। इस बार चीनी पटाखों का हम लोगों ने विरोध किया है और कोई भी चाइनीस पटाखे अपने दुकान पर नहीं लाए हैं।

MN

T

GG

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story