काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में मनाया गया अग्नि सुरक्षा दिवस

CVB
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में शनिवार को अग्नि सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर संस्थान के अध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के सामने सुरक्षा सुपरवाइजर द्वारा मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में यह दिखाया गया कि आग लगने पर कैसी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं। साथ हीं किस प्रकार के आग में कौन से फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग कैसे करना है। यदि आग में कोई फंस गया है, तो उसको किन परिस्थितियों में अपने आप को स्थापित करके बाहर निकलने की कोशिश की जानी चाहिए। यह सारी बातें बताई गई।

इस अवसर पर संस्थान के सभी कर्मचारी, छात्र, सुरक्षा कर्मचारी ड्राइवर, कंडक्टर उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story