चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग जिंदा जले, बकरियों को बचाने में हुए हादसे का शिकार

fire
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ागांव थाना के रायपुर गांव में चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में बंधी बकरियों को बचाने के चक्कर में बुजुर्ग आग की लपटों से घिर गए। हादसें में बुजुर्ग और दो बकरियां जिंदा जल गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। 

रायपुर गांव निवासी लल्लन गोड़ (68 वर्ष) अपनी पत्नी लालमनी के साथ गांव में झोपड़ी बनाकर रहते थे। खाना बनाकर चूल्हे पर रखा हुआ था। इसी दौरान हवा के चलते चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। लालमनी शोर मचाते हुए झोपड़ी से बाहर निकल गई जबकि लल्लन अंदर बंधी दो बकरियों को बचाने में लग गए। 


देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी झोपड़ी को अपनी जद में ले लिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस व राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची। राजस्वकर्मियों ने मौका-मुआयना किया। वहीं परिजनों को भरोसा दिलाया कि नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story