जर्जर भवन में लगी आग, जान माल का नहीं हुआ नुकसान

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी से आग की एक घटना सामने आई है। जहां चौंक थाने के पशुपतेश्वर मौहल्ले मे तीन मंजिला जर्जर भवन के नीचे स्थित दो दूकान में आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची फायर सर्विस दल ने आग पर काबू पाया। 

H

बताया जा रहा है कि चौंक थाने के पास स्थित एक मकान के दूकान में चिंगारी की वजह से आग लग गई। धुंआ देखकर आस पास के लोग व भवन स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और खुद आग बुझाने में लग गए। वहीं तत्काल मौके पर दशाश्वमेघ एसीपी अवधेश कुमार पांडे व चौक थाना प्रभारी पहुंचे। साथ ही फायर सर्विस दल पहुंच कर आधी घंटे में आग पे काबू पा लिया। फिलहाल जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

GG

भवन स्वामी मनीष नंदन मिश्र ने बताया कि कोई भवन के बाहर आग ताप रहा था, फिर लोग चले गए। उसी आग की चिंगारी अंदर पंहुची। उसी से आग लग गई। 

F

देखें तस्वीरें............

FHB

FG

CV

GV

FV

G

CC

CV

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story