बरेका में फायर ड्रिल, जांची आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में संरक्षा विभाग के तत्वाधान में मंगलवार को सिनेमा हाल के सामने पार्क में सिनेमा क्लब एवं संस्थान के कर्मचारियों के लिए लाइव फायर ड्रिल हुई। इसमें आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था परखी। 

vns

इसमें फायर एक्सटिन्ग्यूसर तथा फायर हाईड्रेन्ट की मदद से आग बुझाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसमें एक लाइव फायर किया गया। फायर को सिनेमा क्लब एवं संस्थान के कर्मचारियों की ओर से फायर एक्सटिन्ग्यूसर तथा फायर हाईड्रेन्ट की मदद से बुझाया गया। फायर ड्रिल मुख्य संरक्षा अधिकारी एसबी पटेल के दिशानिर्देशन में किया गया। 

फायर ड्रिल के माध्यम से आपातकाल के समय समग्र, त्वरित प्रतिक्रया से आग लगने पर होने वाले नुकसानों से बचने के लिए प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजिनियर,उत्पादन एवं मार्केटिंग की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story