संपूर्णानंद में अग्निशमन विभाग ने की फायर ड्रिल, दुर्लभ पांडुलिपियों के आग से बचाव का तरीका बताया
वाराणसी। राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के तहत संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अग्निशमन विभाग की ओर से फायर ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय में रखी दुर्लभ पांडुलिपियों के आग से बचाव का तरीका बताया गया। कर्मचारियों को प्राथमिक उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।
राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के निदेशक अनिल वर्धन दास मे बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत पांडुलिपियों को कैसा बचाया जा सकता है, उसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया। भारतीय ज्ञान परंपरा में पांडुलिपियों का बड़ा महत्व है। उनको सुरक्षित रखना राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन का एक मात्र ध्येय है। कहा कि यहां जो प्रशिक्षु सीख रहे हैं, वे आगे चलकर पांडुलिपि के संरक्षण व संवर्धन का काम करेंगे, ताकि पांडुलिपियों के जरिये भारतीय ज्ञान परंपरा सभी सामने आ सके।
चेतगंज फायर स्टेशन के लीडिंग फायरमैन खुर्शीद अहमद ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान लोगों को आग से निबटने के प्राथमिक तरीके बताए गए। आग से बचाव के साथ ही सावधानी भी बताई गई। यदि आग अथवा इस तरह की किसी दुर्घटना में फंस जाए तो वहां से बचकर निकलने का तरीका भी बताया गया। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह, रामप्रताप सिंह ,मिथिलेश यादव,प्रोजेक्ट अधीक्षक विभा पांडेय, ममता मिश्रा, शिशिर, पूरनचंद्र, पुस्कलयध्यक्ष राजनाथ, जितेंद्र सिंह,विक्रम सिंह शाशनी, सुबोध, प्रियंका पांडेय, सपना, मीमांशा समेत अन्य उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।