खिलौना और प्लास्टिक की बंद दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, स्थानीय निवासियों ने पाया काबू
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र में बुधवार को खिलौना और प्लास्टिक के बंद दुकान में अचानक से आग लग गई। जिसमें हजारों रुपए के सामान का नुकसान हो गया। दुकान में आग उस समय लगी, जब दुकान बंद थी।
राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गांव में रामआसरे गुप्ता अपने पैतृक मकान में खिलौना और प्लास्टिक के वस्तुओं का दुकान चलाते हैं। बुधवार दोपहर बाद बंद दुकान में शार्टसर्किट से आग लग गई। आग की लपटें व धुआं निकलता देख पड़ोस के मौजूद लोगों ने दमकल को सूचना दी।
दमकल के पहुंचने के पहले स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। रामआसरे के मुताबिक कई खिलौने और प्लास्टिक की वस्तुएं जलकर राख हो गईं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।