जीपीएस से लैस होंगी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, लखनऊ से होगी मानीटरिंग
वाराणसी। पीआरवी की तरह की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी अब जीपीएस से लैस होंगी। इनके मूवमेंट की मानीटरिंग लखनऊ से की जाएगी। इससे गाड़ियों के सही लोकेशन की जानकारी मिलेगी। फायर ब्रिगेड वाहनों में लगने वाला जीपीएस पोर्टेबल टेबलेट इंटरनेट से जुड़ा होगा और जीपीएस से गाड़ियों की सही लोकेशन दिखाएगा।
जिले में फायर ब्रिगेड के पास बड़ी, छोटी 35 गाड़ियां है, लेकिन 33 गाड़ियों में ही जीपीएस लगाया गया है। क्योंकि एक गाड़ी उन्नाव और एक मऊ जाने की वजह से इन दोनों में जीपीएस नहीं लग पाया है। जो जल्द ही शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ स्टॉप की कमी होने के चलते भी विभाग को परेशानी हो रही है। क्योंकि यहां पर 259 स्टाप स्वीकृत किए गए है, लेकिन 185 कर्मचारी ही उपलब्ध है। इसमें 162 फायर मैन का पद है, उसमें केवल 120 है। करीब 42 कर्मचारी अभी भी विभाग में कमी हैं।
फायर ब्रिगेड के कार्यालय नम्बर 9454418602, 9454418604 या 101 और 112 पर आग लगने की सूचना के लिए कॉल करने पर कॉल फायर स्टेशन पर डायवर्ड होगा। उसके बाद कितने देर में गाड़ी कहां पहुंची है, कब निकली, कहां जाम में फंसी है, यह सारी जानकारी शिकायतकर्ता तक आसानी से पहुंचेगी। अगर गाड़ी देरी से निकली या फिर रास्ते में कही रुकी है तो इसकी जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को भी दी जाएगी। अगर कोई और गाड़ी घटना स्थल के आस-पास दिखी तो उसे पहले भेजा जाएगा। क्योंकि जीपीएस लगने से लाइव लोकेशन की देखकर स्थिति के अनुसार काम होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।