पूजा के दीये से घर में लगी आग, नकदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर खाक
वाराणसी। रामनगर के रामपुर वार्ड में पूजा के दीपक से घर में आग लग गई। इससे 35 हजार नगदी समेत घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
रामपुर निवासी संतोष कुमार शुक्रवार की दोपहर तीन बजे सब्जी मंडी स्थित दुकान पर काम करने गए थे। संतोष की पत्नी शैल कुमारी ने कमरे में पूजा करने के बाद जमीन पर दीया जलाया था। तभी कमरे में पूजा स्थल के ऊपर पर टंगा कपड़ा दीपक पर गिर गया। कपड़े में आग लगने के बाद धीरे धीरे कमरे के अन्य सामानों में फैल गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। अगलगी की घटना में भवन निर्माण के लिए कमरे में रखे 35 हजार नकद समेत अनाज व गृहस्थी का सामना जलकर खाक हो गया।
घटना के समय स्वजन घर के बाहर धूप सेक रहे थे। घर से धुआं उठाते देख स्वजनों ने शोर मचाया तो आस पास के पड़ोसियों ने जेट पम्प की मदद से आग बुझाना शुरू किया। लगभग 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया। भाजपा नेता अशोक जायसवाल व पार्षद लल्लन सोनकर भी मौके पर पंहुचे। भाजपा नेताओं ने स्थानीय लेखपाल जगदीश पाण्डेय को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का अवलोकन कराया। साथ ही मुक्तभोगी परिवार को सरकारी सहायता राशि दिलाने की मांग की। भाजपा के पूर्व पार्षद अशोक जायसवाल ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी की। पीड़ित परिवार के अनुसार नकदी सहित लगभग एक लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।