शार्ट सर्किट से केबल बाक्स में लगी आग, बुझने के बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संकटमोचन पुलिस चौकी के ठीक सामने लगे केबल बाक्स में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते केबल धूं-धूंकर जलने लगी। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वहीं लोग साहस कर आग बुझाने में जुट गए। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा। 

केबल बाक्स में शार्ट सर्किट से आग लग गई। केबल बाक्स जलने लगा। इससे आसपास के दुकानदारों में खलबली मच गई। दुकानदारों ने फोनकर इसकी सूचना फायरब्रिगेड और बिजली विभाग को दी। इसके बाद बिजली काटी गई। लोगों ने साहस कर खुद आग बुझाई। 

लोगों की मानें तो ओवरलोड की वजह से केबल बाक्स में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई थी। बिजली विभाग के कर्मचारी केबल बाक्स की मरम्मत में जुटे रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story