एक्स पर पोस्ट कर युवक को परेशान करने के मामले में मुकदमा दर्ज, कई भाजपा नेताओं के फोटो भी किए वायरल

lanka thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका थाना के क्षेत्र के हरि ओम नगर कॉलोनी में रहने वाले आर्यन राय की पत्नी रिया राय ने अपने पैतृक घर राजापुर करीमुद्दीनपुर गाजीपुर में बीते 29 मई को फांसी लगा ली थी। इस मामले में मृतका के मायके वाले या किसी तरफ से कोई पुलिस में शिकायत नहीं हुई थी। घटना के अगले दिन 30 तारीख को कोई अज्ञात व्यक्ति एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से गलत ढंग से घटना के संबंध में ट्वीट कर रहा है।

रिया राय की बड़ी बहन अंजली राय का फोटोग्राफ अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट से चुराकर पोस्ट कर रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर आरोप लगाकर शासन और प्रशासन को कैटेगरी में खड़ा कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी का फोटो लगाकर यह अफवाह फैला रहा है कि इन्हीं लोगों के नाम लेकर डराया जा रहा है।

उक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा शादी में शुभकामना पत्र रिया राय को भेजा गया था। शुभकामना पत्र को एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करके आरोपी लिख रहा है कि जिस लड़की की शादी में अपने शुभकामना भेजी थी, उसकी हत्या ससुराल वालों ने निर्ममता पूर्वक कर दी। इस घटना से आहत होकर आर्यन राय अपने घर की छत से कूद कर जान देने की भी कोशिश कर चुका है। जिसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में कराएगा।घटना से आहत होकर पीड़ित घर से निकलने में घबरा रहा है। शिकायत पर अज्ञात एक्स (पूर्व में ट्विटर) चलाने वाले खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story