फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने खुद से लूट की रची फर्जी कहानी, लूटे 97 हजार

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौबेपुर थाने की पुलिस ने फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी करने के मामले में कंपनी के ही कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी की आशापुर शाखा में कार्यरत चोलापुर थाना अंतर्गत गांव गुरवट के रहने वाले अभिषेक भारती [23 वर्ष] को बभनपुरा रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। पुलिस ने गबन की गई राशि 97 हजार चार सौ तीस रुपए में से पचास हजार रुपए नगद और एक मोबाइल बरामद किया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विगत वर्ष गिरफ्तार कर्मी ने खुद ही लूट का मामला दर्ज कराया था। पूछताछ करने पर अभिषेक भारती ने बताया कि वह भारत फाइनेंस इंक्लूजन फाइनेंस लिमिटेड ब्रांच लोहिया नगर कॉलोनी आशापुर में मैनेजर पद पर कार्यत था। कंपनी द्वारा समूह के अंतर्गत गांव की महिलाओं को छोटा-मोटा काम करने के लिए लोन दिया जाता है। जिसके किस्त की रिकवरी वह करता था। 

बताया कि 30 मार्च 2023 को उसने बभनपुरा से रिकवरी का कुल 97 हजार चार सौ तीस रुपए कलेक्शन किया था। काफी पैसा इकट्ठा मिलने पर उसके मन में लालच आ गया तो उसने उस पैसे को कंपनी को वापस न करके अपने पास रख लेने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक, उसने लूट की झूठी कहानी बनाई और कंपनी के ओर से दिए गए टैब को इंट से कूचकर गहरे कुंए में फेंक दिया। इसके बाद मोबाइल और पैसा अपने घर ले जाकर रख दिया। वापस आकर अपने साथ लूट होने की कहानी बनाकर उसने  चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस की पूछताछ में उसने पैसों के बारे में बताया कि और पैसे तो खर्च हो गए लेकिन आरोपी के पास से 50 हजार रुपए  नगद व एक मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला, उप निरीक्षक दिलेश कुमार सरोज कांस्टेबल बृजेश कुमार शामिल रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story