राजातालाब तहसील में पेशकार व अधिवक्ताओं के बीच मारपीट, उप जिलाधिकारी तक पहुंचा मामला
दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब की आपात बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील कर्मी प्रशांत के द्वारा एक मुकदमे के सिलसिले में आए दिन अवैध रूप से पैसा मांगा जाता है। न देने पर मुकदमा खिलाफ में करा देने की धमकी दी जाती है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महामंत्री नागेंद्र उपाध्याय और अन्य पदाधिकारी ने एक स्वर से संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उप जिलाधिकारी राजातालाब से की।
इस संबंध में तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वजीत भारद्वाज ने थाना राजातालाब में लिखित शिकायत किया है कि मुकदमे की पैरवी की सिलसिले में अवैध रूप से एक लाख रुपए की मांग की गई। न देने पर तहसील के कर्मचारी तथा उपपजिलाधिकारी न्यायिक के पेशकार प्रशांत के द्वारा मारपीट की गई।
दूसरी ओर तहसील कर्मी तथा पेशकार प्रशांत की ओर से भी थाना राजातालाब में अधिवक्ताओं द्वारा अपने ऊपर हमला किए जाने को लेकर तहरीर दी है। घटना के बाद तहसील के कर्मियों ने सभी कार्यालय और न्यायालय में तालाबंदी कर दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।