वाराणसी से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को सहूलियत
वाराणसी। आगामी त्योहारों को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है। छपरा और गोंदिया के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलेगी। वहीं वाराणसी से हरिद्वार और हावड़ा के लिए भी ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे नवंबर में गोंदिया-छपरा (08895/08896) त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। तीन और चार नवंबर को ट्रेन गोंदिया से चलकर अगले दिन चार और पांच नवंबर को दोपहर एक बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। छपरा से वापसी में ये ट्रेन वापसी में पांच और छह नवंबर को आधी रात 2.10 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 20 कोच होंगे।
वहीं रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से गुरुवार को दो स्टेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है। वाराणसी से यात्रियों को सप्ताह में एक दिन ही सुविधा मिलेगी। ट्रेन नंबर 04311 हर गुरुवार को हरिद्वार से चलकर अगले दिन शुक्रवार की सुबह 5.10 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।