स्वच्छता संबंधी कार्यो की पोर्टल पर कराएं फीडिंग, सीडीओ ने मीटिंग में दिए निर्देश  

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई। इसमें सीडीओ ने स्वच्छता अभियान की समीक्षा की। वहीं निर्देशित किया कि स्वच्छता संबंधी कार्यों की पोर्टल पर फीडिंग कराएं। वहीं स्कूलों में प्रतियोगिता के जरिये जागरूक करें। 

उन्होंने मुख्य बिंदु CTU क्लनेस टारगेट यूनिट ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर पोर्टल पर इवेंट क्रिएट कर फीड करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जनपद के समस्त विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी संवाद तथा कबाड़ से जुगाड़ से कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए। 

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 22 सितंबर को स्वच्छता शिविर लगाकर सफाई कर्मी, सामुदायिक शौचालय केयर टेकर, आरआरसी संचालन हेतु सफाई कर्मी का हेल्थ चेकअप करने हेतु निर्देश दिया। कहा कि अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत में किए गए कार्य का निरीक्षण जनपद स्तरीय अधिकारियों से कराया जाए। ताकि गुणवत्ता को परखा जा सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story