भेलूपुर में कूड़े की बदबू से तंग नागरिकों ने किया प्रदर्शन, नगर निगम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भेलूपुर क्षेत्र के संकुलधारा पोखरा के पास जल निगम कंपाउंड में पिछले कई महिनो से कूड़ा डंप किया जा रहा है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों स्कूली बच्चों और पास में रहने वाले लोगों को काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। इसे लेकर स्थानीय नागरिकों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शनरत लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कूड़ा के कारण लोगों का भोजन करना भी दुश्वार हो रहा है। इसके बदबू से लोग अब बीमार भी पड़ने लगे हैं। लोगों का कहना है कि यहां पर कूड़ा ना गिराया जाए, परंतु नगर निगम मान नहीं रहा है। यहीं पर सताई कंपोजिट विद्यालय है और लोग इस मार्ग से गुजरते रहते हैं, आसपास कई घर हैं, जहां पर महिलाएं बूढ़े बच्चे रहते हैं। लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय, नगर निगम सहित अन्य जगहों पर की गयी है, परंतु फिर भी कूड़ा गिरना बंद नहीं हुआ। 

Varanasi

स्थानीय नागरिक गुड्डू ने बताया कि यहां पर कंपोजिट विद्यालय है, जहां पर छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। कंपोजिट विद्यालय में लगभग 200 बच्चे पढ़ते हैं। कूड़ा गिरने के कारण इसमें से काफी बदबू उठ रही है, जिसके कारण बच्चे ठीक से ना पढ़ पा रहे हैं और ना ही भोजन कर पाते हैं। 

Varanasi

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 500 घर हैं, जो पूरी तरह से गंदगी के चपेट में है। उन्होंने यह भी बताया कि संकुल धारा पोखरा के चारों तरफ मंदिर है, जहां पर लोग दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं। जो भी भक्त मंदिरों पर दर्शन करने आते हैं उन्हें काफी समस्याएं होती है। 

Varanasi

कहा कि इस गंदगी से बुजुर्ग दिव्यांग बच्चे सभी इससे पीड़ित हैं और सबसे ज्यादा परेशानी रोड पर चलने वाले राहगीरों को होती है। उन्होंने बताया कि जल निगम का यह जगह बस कूड़ा गाड़ी खड़ा करने के लिए ही मिला है। इसके बावजूद कुछ ठेकेदार गीला कूड़ा सुख कूड़ा गंदा कूड़ा सभी यहीं पर गिरा रहे हैं। नागरिकों का आरोप है कि कुछ लोग तो ऐसे हैं, जो कूड़ा भर कर रोड पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं। जिसके कारण ट्रैफिक की भी समस्या उत्पन्न होती है। 

Varanasi

स्थानीय नागरिकों ने जल निगम, जिला प्रशासन सहित भाजपा के जनसंपर्क कार्यालय से गुहार लगाई है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, नहीं तो बच्चे इसे बीमार होने लगेंगे। उन्होंने यहां तक बताया कि इसकी शिकायत सभासद से भी किया गया परंतु उनके द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Varanasi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story