फीडर के इनकमिंग केबल में आया फाल्ट, 11 घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति, बिलबिला उठे लोग
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के लेढ़ूपुर विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े चिरईगांव प्रथम और चिरईगांव द्वितीय फीडर से बिजली आपूर्ति गुरुवार को सुबह चार बजे से बंद हो गयी। लगभग ग्यारह घंटे बाद दोपहर तीन बजे दोनों फीडरों से बिजली की आपूर्ति शुरू हुई। बिजली के अभाव में लोग गर्मी से बिलबिला उठे।
विद्युत वितरण खण्ड चिरईगांव के अधिशासी अभियंता भारतभूषण राय ने बताया कि दोनों फीडरों के इनकमिंग केबल में फाल्ट आ गया था। इसको ठीक कर विजली आपूर्ति अपरान्ह तीन बजे शुरू की गयी। दोनों फीडरों से 25 से अधिक गांवों को बिजली की आपूर्ति की जाती है।
भीषण गर्मी में भी उपभोक्ताओं को लगातार 11 घंटे तक बिजली आने का इंतजार करना पड़ रहा है। बिजली नहीं आने से उपभोक्ताओं को पानी ,पंखा, फ्रीज,कूलर की सुविधा से वंचित होना पड़ा। बिजली कटौती बार बार होने से ग्रामीण वैसे ही परेशान हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।