‘किसान मेला में किसानों को मिलेगी कई तकनीकी जानकारी’ सूबे के कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन
वाराणसी। सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वाराणसी के शहंशाहपुर में किसान मेला का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय इस मेले में किसानों को उन्नत किस्म की सब्जियों और खेती के साथ-साथ वैज्ञानिक नई तकनीकों के बारे में भी जानकारी देंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि इस मेले में किसानों को कई तरह की जानकारियां दी जाएंगी। जिससे उन्हें काफी लाभ होगा। कहा कि प्रदेश सरकार कुशीनगर में महात्मा बुद्ध के नाम से कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कर रही है। जिसमें कृषि से संबंधित सारे विभागों सारे विभागों की पढ़ाई और शोध की व्यवस्था रहेगी।
सूर्य प्रताप शाही ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू से खेती से संबंधित होने वाले शोध को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा है। यही कारण है कि उन्होंने लैब टू लैंड का नारा दिया है, जिसे प्रदेश सरकार चरितार्थ कर रही है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज सांस्कृतिक पुनर्जागरण का समय चल रहा है। यही कारण है कि आज राम मंदिर जहां भव्य रूप लिया है, वहीं पर काशी विश्वनाथ मंदिर सहित ज्ञानवापी परिसर में पूजा पाठ भी आरंभ हो गई है। भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। शुभारंभ के अवसर पर काफी संख्या में किसानों के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।