‘किसान मेला में किसानों को मिलेगी कई तकनीकी जानकारी’ सूबे के कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन

surya pratap shahi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वाराणसी के शहंशाहपुर में किसान मेला का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय इस मेले में किसानों को उन्नत किस्म की सब्जियों और खेती के साथ-साथ वैज्ञानिक नई तकनीकों के बारे में भी जानकारी देंगे। 

surya pratap shahi

कृषि मंत्री ने कहा कि इस मेले में किसानों को कई तरह की जानकारियां दी जाएंगी। जिससे उन्हें काफी लाभ होगा। कहा कि प्रदेश सरकार कुशीनगर में महात्मा बुद्ध के नाम से कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कर रही है। जिसमें कृषि से संबंधित सारे विभागों सारे विभागों की पढ़ाई और शोध की व्यवस्था रहेगी। 

surya pratap shahi

सूर्य प्रताप शाही ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू से खेती से संबंधित होने वाले शोध को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा है। यही कारण है कि उन्होंने लैब टू लैंड का नारा दिया है, जिसे प्रदेश सरकार चरितार्थ कर रही है। 

surya pratap shahi

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज सांस्कृतिक पुनर्जागरण का समय चल रहा है। यही कारण है कि आज राम मंदिर जहां भव्य रूप लिया है, वहीं पर काशी विश्वनाथ मंदिर सहित ज्ञानवापी परिसर में पूजा पाठ भी आरंभ हो गई है। भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। शुभारंभ के अवसर पर काफी संख्या में किसानों के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे।

surya pratap shahi
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story