वाराणसी : मशहूर गायक छेदी कव्वाल का निधन, प्रशंसकों में शोक
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के चंद्रवती निवासी मशहूर कव्वाली गायक छेदी कव्वाल का निधन हो गया। उन्होंने 56 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन का समाचार मिलते ही समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।
वह बीते दो दिसंबर को एक प्रोग्राम करके घर आए थे। इसके बाद गुरुवार की सुबह उन्होंने पेट में दर्द होने की बात कही। घर वाले उन्हें अस्पताल ले गए,लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा कि उनकी तबीयत कुछ समय से खराब ही चल रही थी। उन्हें बीपी व शुगर से संबंधित बीमारी भी थी। उनको दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।