नियुक्ति पत्र पाकर खिले सहायक शोध अधिकारियों के चेहरे, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का करेंगे पर्यवेक्षण 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आयुक्त सभागार में मंगलवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) से नव चयनित सहायक शोध अधिकारी के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पहले लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव चयनित सहायक शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। वाराणसी में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने सहायक शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। 

वाराणसी समेत प्रदेश में कुल 533 सहायक शोध अधिकारियों का चयन किया गया है। राज्यमंत्री ने नवचयनित सहायक शोध अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने की सलाह दी। वाराणसी निवासी आरजू पटेल, बसंत कुमार, अनुराधा वर्मा, कर्निका, राम सिंह यादव, नवीन कुमार एवं मिर्ज़ापुर निवासी हितेश सिंह को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार अवसर प्रदान कर रही है। सरकार की ओर से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समेत अन्य विभागों में रिक्त पदों की भर्तियों पर ज़ोर दिया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी रखा गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में प्रदेश सरकार मजबूती से आगे बढ़ रही है। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सके, इसके लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह एवं हंसराज विश्वकर्मा, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ मंजुला सिंह ने समस्त नव चयनित सहायक शोध अधिकारियों को बधाई दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं के पर्यवेक्षण, अनुश्रवण और मूल्यांकन में शोध अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। वह अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी, निष्ठापूर्वक और निष्पक्षता के साथ निर्वहन करें, जिससे स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जा सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story