युवा अग्रवाल सम्मेलन में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, करीब 2 हजार लोगो के आंखो की हुई जांच

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मैदागिन स्थित श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में रविवार को युवा अग्रवाल सम्मेलन के तत्वधान में नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। आयोजकों ने बताया कि शिविर में नेत्र परीक्षण के लिए करीब 2329 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। शिविर में कुल 7 नेत्र के डॉक्टरों के द्वारा जरूरतमंदों की आंखों की जांच की गई।नेत्र परीक्षण शिविर में छात्र- छात्राओं के साथ जरूरतमंद लोगों के आंखो की जांच की गई। इसके साथ ही शिविर में आए लोगो का निःशुल्क बीपी की जाँच और निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। नेत्र प्रशिक्षण के दौरान जिन लोगो की आंखों में परेशानी है उनको 19 मार्च को निःशुल्क चश्मा वितरित किया जाएगा। 

Vns

शिविर लगाए जाने को लेकर सभापति संतोष अग्रवाल कहा कि जरूरतमंदो के लिए यह सेवा कार्य किया जाना अत्यंत सराहनीय है। आँखे ईश्वर की दी हुई एक अमूल्य निधि है , जिसकी हिफाजत एवं सुरक्षा करना स्वयं की जिम्मेदारी है।  इस दिव्य दृष्टि से ही मनुष्य अपने जीवन में जन्म से मरण तक स्वयं के किये गए कर्मो को देखकर सच्चाई एवं ईमानदारी के पथ पर चलने का निर्णय स्वयं लेता है। श्री काशी अग्रवाल समाज हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है।

Vns news

नेत्र परीक्षण शिविर का उद्धघाटन श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल 'हरे कृष्ण ज्वेलर्स', अजय कृष्ण अग्रवाल, प्रद्युम्न अग्रवाल, डॉ सुनील कुमार जायसवाल, डॉ मधु अग्रवाल, डॉ अजय अग्रवाल नें दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शिविर का संचालन सलिल अग्रवाल संयोजन अमित अग्रवाल एवं सचिन अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन आमोद अग्रवाल नें दिया। शिविर के आयोजन में बजरंग अग्रवाल, बिहारी लाल अग्रवाल, विनय अग्रवाल, बृजकमल दास अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अतुल गोयल, दिनेश अग्रवाल, दिव्य विभव बंसल, बल्लभ अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल 'एलआईसी', लायन दीपक अग्रवाल, अरुण अग्रवाल बुलानाला सहित पदाधिकारियों नें शिविर में सहयोग किया।

​​​​​​देखिए तस्वीर...

Vns

Vns

Share this story