भूतपूर्व सैनिकों के हवाले वरूणा ग्रीन बेल्ट की निगरानी, 39 निर्माण रुकवाए, नोटिस जारी
वाराणसी। विकास प्राधिकरण ने वरूणा नदी के किनारे ग्रीन बेल्ट की निगरानी की जिम्मेदारी भूतपूर्व सैनिकों के हवाले कर दी है। इसका असर भी दिख रहा है। एक्स आर्मी मैन ने 39 अवैध निर्माण रुकवा दिए। वहीं निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी कराई। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने भूतपूर्व सैनिकों के कार्यों की समीक्षा की।
वीडीए उपाध्यक्ष ने भूतपूर्व सैनिकों को निर्देश दिया कि यदि अवैध निर्माण कार्य रोकने के बावजूद जारी रहता है, तो संबंधित भवन को सील कर दिया जाए। प्राथमिकी दर्ज कर अभियोजन की प्रक्रिया शुरू की जाए और आवश्यकता पड़ने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। भूतपूर्व सैनिकों को वीडीए की ओर से पहचान पत्र भी जारी किया गया है, जिससे उनके कार्य में कोई बाधा न आए।
इस अभियान के तहत सिकरौल में तैनात विजय बहादुर सिंह ने 13 निर्माण कार्यों को बंद कराकर नोटिस जारी किया। अनिल कुमार सिंह ने 7 निर्माण कार्य रोके। शिवपुर में संतोष यादव ने 7 निर्माण कार्य बंद करवाए। सारनाथ में राम प्रसाद ने 5 निर्माणों पर कार्रवाई की। आदमपुर के शैलेष सिंह ने 3 निर्माण रोके, जबकि जैतपुरा के जयशंकर यादव और दशाश्वमेध के उमाशंकर यादव ने 2-2 अवैध निर्माण कार्यों को रोका।

