वाराणसी पहुंचे व्यय प्रेक्षक, जनता के लिए जारी किया मोबाइल नंबर 

loksabha election
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए निर्वाचन आयोग (Election commission of india) की ओर से अजीत दान को व्यय प्रेक्षक (observer) नियुक्त किया है। व्यय प्रेक्षक ने सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान चुनाव को लेकर जरूरी निर्देश दिए। वहीं अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया। 

उन्होंने अधिकारियों से चुनाव की तैयारी के बाबत जानकारी ली। इस दौरान जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को हिदायत दी कि निर्वाचन कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी के साथ अपना दायित्व निभाएं। 

व्यय प्रेक्षक रोज सुबह 9 से 10 बजे तक सर्किट हाउस में मिलेंगे। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी निर्वाचन व्यय संबंधी जानकारी के संबंध में मिल सकते हैं। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9236051760 जारी किया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story