BHU अस्पताल के आयुर्वेद विभाग में सुविधाओं का विस्तार, आईएमएस निदेशक ने किया उद्घाटन

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सर सुंदर लाल चिकित्सालय के आयुर्वेद विभाग में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इसका उद्घाटन आईएमएस निदेशक प्रोफेसर एसएन संखवार एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर कैलाश कुमार ने किया। सुविधाएं बढ़ने से मरीजों व तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी।  

सुविधाओं की सूचना का विवरण, ध्वनि प्रसारण एवं डिस्प्ले के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा। इस अवसर पर निदेशक ने लीच थेरेपी में प्रयुक्त सहायक यंत्र एवं अग्निकर्म यंत्र की सुविधा की शुरुआत हुई है। दोनों यंत्रों का निर्माण डॉक्टर पंकज कुमार भारती उप चिकित्सा अधीक्षक, आयुर्वेद विभाग ने की है। डॉ भारती इन दोनों चिकित्सा विधियों से विभिन्न प्रकार के संधिगत रोग जैसे कमर एवं घुटने के दर्द, त्वचा रोग जैसे मुख पर होने वाले कील - मुहासे, न भरने वाले घाव आदि का उपचार  उक्त विधि से करते हैं।

प्रोफेसर शंखवार ने लीच के पालन एवं प्रोफेसर गुप्ता ने इसके प्रयोग पर विशेष बल देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर अंकुर सिंह, प्रोफेसर जेएस त्रिपाठी, प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह, प्रोफेसर एसजे गुप्ता, प्रोफेसर दीपा मिश्रा, प्रोफेसर बी मुखोपाध्याय, डॉ अनुराधा, डॉक्टर खत्री, डॉ शिखा,  डॉक्टर भास्कर डॉक्टर हलदर आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story