नमो युवा चौपाल में गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, पूर्व विधायक ने विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से दुर्गाकुंड स्थित निजी संस्थान में नमो युवा चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान युवाओं को विकसित भारत यात्रा में सहभागी बनने की अपील की गई। इसके साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर्स के वोट की महत्ता बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में उनके योगदान और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया गया।

पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार की ओर से मेडिकल के क्षेत्र में किए गए कार्यों को गिनाया। कहा कि आगामी 10 वर्षों में मेडिकल साइंस इस हद तक तरक्की कर लेगा कि पोर्टेबल हार्ट के जरिए हार्ट पेशेंट्स को बचाया जा सकेगा। देश की जनता बीजेपी के साथ है। ऐसे में विपक्षी पार्टियों का मौका परस्त गठबंधन पूरी तरह से विफल हो चुका है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने युवा मतदाताओं के बल पर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया और इस तरह मोदी सरकार अखंड भारत के सपने को पूरा कर रही है। 

केंद्र सरकार कौशल विकास योजना चलाकर युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार का अवसर दे रही है और युवाओं को रोजगार के तमाम अवसर देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम भी कर रही है। युवा अपने सपने साकार कर सके और सफलता की ऊंची उड़ान भर सकें, इसके लिए भाजपा सरकार ने हर संभव प्रयास किया है। शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व मंत्री डा॰ नीलकंठ तिवारी ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा संदीप केशरी व पार्षद अक्षयवर सिंह ने किया। इस अवसर पर आरडी जी, महामंत्री ओम तिवारी, मंडल अध्यक्ष मिलन केशरी सहित सैकड़ों की संख्या में युवा एवं फर्स्ट टाइम वोटर उपस्थित रहे। वहीं कंपनी गार्डेन में भी नमो चौपाल का आयोजन किया गया। समाजसेवी विजय कपूर ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। संचालन महानगर मंत्री श्रीपति मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन विशाल गुप्ता अज्जू ने किया। कार्यक्रम में संजय सिंह, शुभम मौर्य, हिमांशु सिंह, आकाश मौर्य, सूरज पांडेय, रोशन गुजराती, शैलेन्द्र मिश्रा आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story