शराब के नशे में तेज रफ्तार में बजाया स्कार्पियो का हुटर, पूर्व प्रधान के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया
बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय में चल रहे कार्यक्रम के दौरान नशे में चालक कोई बड़ी दुर्घटना कर देते। इस कारण से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस को आरोपी को हिरासत में लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रभारी निरीक्षक लंका ने बताया कि आरोपी अंकित शरण सिंह यादव सीर गोवर्धनपुर का रहने वाला है। उसके पिता कृपालु शरण यादव पूर्व प्रधान रह चुके हैं। आरोपी का शांति भंग की आशंका में चालान किया गया। गाड़ी को सीज कर दिया गया है। आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ने के लिए पुलिस के पास बीजेपी के नेताओं का फोन आने लगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।