मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखी गई ईवीएम, पैरामिलिट्री करेगी पहरेदारी
वाराणसी। मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे बंद हो गई। इसके बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम लेकर मुख्यालय पहुंची। ईवीएम को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। 4 जून को मतगणना के समय इसे बाहर निकाला जाएगा। स्ट्रांग रूम की पहरेदारी पैरामिलिट्री के हवाले है। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए।
वाराणसी में मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चली। मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को बूथों पर प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की निगरानी में सील किया गया। इसके बाद मतदान कार्मिक ईवीएम लेकर मुख्यालय पहुंचे। यहां ईवीएम को विधानसभावार बनाए गए काउंटर पर जमा कराया।
ईवीएम को पहड़िया मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखवाया गया। स्ट्रांग रूम को प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं व प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ताला लगाकर सील किया गया। मतगणना के दिन प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खुलेगा। इसके बाद ईवीएम निकाली जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।