एक माह पहले हुआ मूल्यांकन, अभी तक नहीं आई मार्कशीट, इंतजार कर रहे 11.43 लाख छात्र-छात्राएं
वाराणसी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अभी तक उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण नहीं कर पाया है। एक माह पहले कापियों के मूल्यांकन के बावजूद अभी तक मार्कशीट जारी नहीं हो पाई है। वाराणसी जिले के 82 हजार समेत चार मंडलों के 15 जिलों के 11.43 हजार छात्र-छात्राओं को मार्कशीट का इंतजार है।
यूपी बोर्ड के 11वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 22 फऱवरी से नौ मार्च तक कराई गई थीं। इसमें वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के चार मंडलों वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर और फैजाबाद के 15 जिलों के 12 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें 1142752 छात्र-छात्राएं पास हुए।
वाराणसी में 820001 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा, कापियों का मूल्यांकन और रिजल्ट जारी करने का काम तत्परता से किया। परीक्षा खत्म होने के सप्ताहभर बाद ही कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया। 20 अप्रैल को रिजल्ट भी आ गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने कहा कि इस संबंध में एसोसिएट क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क किया गया। उन्होंने एक-दो दिनों में अंक पत्र आने की उम्मीद जताई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।