नेग लेने गए किन्नरों से पड़ोसियों ने की मारपीट, किन्नरों का रोहनिया थाने के गेट पर अर्धनग्न प्रदर्शन

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर चौकी अंतर्गत बसंतपट्टी गांव में किन्नरों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। यहां नेग देने के नाम पर किन्नरों से मारपीट की गई। जिसके बाद किन्नरों ने थाने पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। किन्नरों का बवाल इतना बढ़ा कि किन्नर जीटी रोड पर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद मामला कहीं शांत हुआ। 

बसंतपट्टी गांव के फागु राजभर के घर 5 जून को शादी थी। शादी के बाद सभी कहीं गए हुए थे, जब आए तो किन्नरों को बुलाकर अपने यहां किन्नरों से सोहर गीत गवाया व उन्हें 5 हजार रुपए भी दिए। नेग लेने के बाद सभी किन्नर लौट रहे थे कि किन्नरों से फागू के पड़ोसी जयप्रकाश राजभर कुलदीप राजभर व गीता राजभर सहित दो अज्ञात लोगो ने गाली गलौज शुरू कर दिया। दोनों तरफ से गाली गलौज के बाद  किन्नर प्रदर्शन करने लगे व डायल 112 को सूचित किया। 

varanasi news

सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही जयप्रकाश, मनीष कुलदीप ,गीता व एक अन्य लाठी डंडे व खुरपी से मारपीट करते नजर आए। मारपीट में किन्नर पक्ष से रंजन, माही, आकांक्षा तो दूसरे पक्ष से जयप्रकाश, गीता व कुलदीप घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई थाने पर कार्यवाही न होता देख किन्नर थाने के मुख्य गेट के सामने जीटी रोड पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने लगे। काफी मान मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story