महामना महोत्सव के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने सामाजिक और समसामयिक विषयों पर दिखाया लेखन कौशल
वाराणसी। सेवाज्ञ संस्थानम् द्वारा आयोजित महामना महोत्सव के अंतर्गत 6 जनवरी को गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज में निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफल और सार्थक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने सामाजिक, सांस्कृतिक और समसामयिक विषयों पर अपने विचारों को सुस्पष्ट भाषा, तार्किकता और रचनात्मक शैली के साथ प्रस्तुत किया।
विषयों की गहराई और विचारों की परिपक्वता दिखी
प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने विषयों की गहन समझ का परिचय देते हुए सुव्यवस्थित और प्रभावशाली लेखन किया। निबंधों में सामाजिक सरोकार, वर्तमान चुनौतियाँ और सांस्कृतिक मूल्यों की स्पष्ट झलक देखने को मिली। आयोजन ने छात्राओं की वैचारिक क्षमता, चिंतन शक्ति और अभिव्यक्ति कौशल को मंच प्रदान किया।

लेखन और चिंतन क्षमता को निखारने की पहल
आयोजकों ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्राओं में लेखन कौशल, तार्किक सोच और आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होती हैं। निबंध लेखन प्रतियोगिता ने यह सिद्ध किया कि छात्राएं न केवल विषयों को समझती हैं, बल्कि उन्हें प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की क्षमता भी रखती हैं।

8 जनवरी को होगा समापन एवं पुरस्कार वितरण
आयोजकों के अनुसार महामना महोत्सव का समापन, समारोप एवं पुरस्कार वितरण समारोह 8 जनवरी को स्वतंत्र भवन, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर महामना महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

रचनात्मकता और सामाजिक चेतना का मंच बना महामना महोत्सव
सेवाज्ञ संस्थानम् द्वारा आयोजित महामना महोत्सव शैक्षणिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों- विशेषकर छात्राओं - में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना के विकास के लिए एक प्रेरणादायी मंच के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है।

