बरेका में 6-15 साल तक के बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को मिला उपहार
वाराणसी। केन्द्रीय महिला कल्याण संगठन नई दिल्ली के तत्वधान में रविवार को निबंध प्रतियोगिता तथा 22 सितम्बर को आन द स्पाट ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। रविवार को बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा बरेका कर्मचारियों के 6 से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता बाल निकेतन विद्यालय में आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किया गया।
महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष गौरी श्रीवास्तव, सचिव श्वेता सिंह एवं कोषाध्यक्ष अनुप्रिया सिंह ने ऑन स्पॉट केंद्रीय महिला कल्याण संगठन की ओर से भेजे गए सील बंद लिफाफे को सुबह 10:30 बजे खोल कर तीनों ग्रुप (6-9,9-12,12-15 आयु संवर्ग) के विषय की घोषणा की। इसमें ग्रुप एक के लिए दोस्त की जन्मदिन पार्टी या स्कूल में पसंदीदा समय, ग्रुप दो के लिए स्वच्छता का महत्व एवं आपके द्वारा खेला गया खेल, ग्रुप तीन के लिए प्रदूषण का प्रभाव और हम इसे कैसे नियंत्रित कर सकते हैं या विश्व बंधुत्व विषय पर लिखने को दिया गया।
प्रतियोगिता पूरे देश के भारतीय रेल में एक ही समय पर आज के ही दिन अयोजित की जा रही है। सभी प्रतिभागियों को संगठन के तरफ से अल्पाहार एवं उपहार वितरित किया गया। इस दौरान रिमझिम, प्रियंका एवं हंसा धर्मेंद्र कुमार की उपस्थिति रही। अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता का अयोजन बाल निकेतन कि प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा के देखरेख में संपन्न कराया गया। प्रतियोगिता के तीनों ग्रुप में 161 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिन प्रतियोगी को आन स्पाट ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेना हो वे 22 को सम्मलित हो सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।