पूर्वांचल डिस्कॉम में शुरू हुई ई-ऑफिस प्रणाली, एमडी ने अनुमोदित की पहली फाइल

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में ई-ऑफिस प्रणाली को सफलतापूर्वक प्रारम्भ कर दिया गया है। प्रबन्ध निदेशक शंभू कुमार ने शनिवार को ई-ऑफिस प्रणाली पर पहली फाइल का अनुमोदन किया। ई-आफिस प्रणली से काम सुचारू रूप से संपादित होंगे। वहीं पारदर्शिता भी आएगी। 

ई-ऑफिस प्रणाली को आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत विभागीय कार्यों में तेजी लाने व विभागीय पत्रावलियों को डिजिटल रूप देने के उद़देश्य से लागू किया गया है। इस प्रणाली के लागू होने से निगम की कार्य-प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ने के साथ साथ पत्रावलियों के निस्तारण के कार्य की गति में भी तेजी आयेगी। ई-ऑफिस के माध्यम से अब फाइलों का आदान-प्रदान और अनुमोदन डिजिटल माध्यम से किया जाएगा जिससे कागजी कार्यों की आवश्यकता में कमी आयेगी एवं पर्यावरण के संरक्षण में योगदान मिलेगा।

प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने इस प्रणाली को गो-लाइव करते हुए अवगत कराया कि ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से विभागीय प्रशासनिक प्रक्रियाओं को ओर अधिक सुचारू और प्रभावी बनाया जाएगा। इससे न केवल निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी आएगी, बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर उपभोक्ता सेवायें प्रदान करने में भी सहायता मिलेगी। इस अवसर पर निदेशकगण एवं डिस्कॉम के अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story