डॉक्टर प्रसाद मेमोरियल स्कूल में पर्यावरण जागरूकता दिवस का आयोजन, बच्चों ने लगाई पौधों की प्रदर्शनी, बताया पर्यावरण का महत्व
वाराणसी। लंका स्थित डॉक्टर प्रसाद मेमोरियल स्कूल में बुधवार को पर्यावरण जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा 5 तक के बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए अपना भाषण प्रस्तुत किया।
बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में हरे पौधों के महत्व को बताते हुए कहा कि यह हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं। वायुमंडल में विभिन्न गैसों के संतुलन को बनाए रखने के लिए विषाक्त गैसों को यह सोख लेते हैं तथा यह हमारे वायु को शुद्ध बनाए रखते हैं। यह मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
बच्चों में इस अवसर पर विशेष उत्साह दिखाई दिया। बच्चों द्वारा लाये गए पौधे जैसे एवरग्रीन, मोजैक अग्लोमिना, करी प्लांट तुलसी, गुलदाउदी, स्टार प्लांट तथा विभिन्न प्रकार के पौधे थे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं, विद्यालय के कोऑर्डिनेटर रंजीत बनर्जी तथा विद्यालय के निदेशक आर सी गुप्ता एवं सह निदेशिका मीना गुप्ता, प्रधानाध्यापिका उषा अग्रवाल उपस्थित रहकर बच्चों का खूब उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर स्कूल कोऑर्डिनेटर रंजीत बनर्जी ने कहा कि हम सभी का पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक खास उत्तरदायित्व बनता है। ऐसे में हमें चाहिए कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए इस पुनीत कार्य में बच्चों को बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देना चाहिए। साथ ही उन्हें इस तरह के कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित भी करना चाहिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।