तीन विधान सभा में जीत से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में उत्साह, राज्यमंत्री के साथ कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न
वाराणसी। 5 राज्यों में सम्पन्न हुए विधानसभाओं में पार्टी को तीन राज्यों में मिली प्रचंड जीत पर भारतीय जनता पार्टी ने गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर ढोल नगाड़े के बीच मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी और जीत का जश्न मनाया। इस दौरान नगाड़ों की थाप पर खूब झूमे कार्यकर्ता और जमकर आतिशबाजी की।
पूर्वान्ह से जैसे जैसे पार्टी के पक्ष में रुझान आने लगे वैसे-वैसे भाजपा कार्यकर्ता गुलाब बाग स्थित कार्यालय पर जुटने लगे। दोपहर बाद जब निश्चित हो गया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बन रही है, कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम सीमा पर पहुंच गया। पार्टी के झंडे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कटआउट लेकर नाचते गाते कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेन्द्र मोदी ज़िंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में निकल पड़े।
जश्न में शामिल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पीएम मोदी के विकास मॉडल को जनता ने स्वीकारा है। पांच राज्यों का यह चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल था। जिसमें जनता ने मोदी के जनकल्याणकारी नीतियों को सराहते हुए भाजपा का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के हाथों से राजस्थान और छत्तीसगढ़ छीनकर यह साबित कर दिया है कि आम आदमी के हितों की रक्षा मोदी सरकार के ही कुशल नेतृत्व में संभव है और यही कारण है कि आम जनमानस का विश्वास मोदी के साथ है। कहा कि हम 2024 का लोकसभा चुनाव भी डंके की चोट पर जीतेंगे क्योंकि विपक्ष के पास ना ही नेता है और ना ही नेतृत्व।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संदीप केशरी, संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, सुरेश सिंह, संजय सोनकर, अभिषेक मिश्रा, इ अशोक यादव, एंड अशोक कुमार, मधुकर चित्रांश, पूजा दीक्षित, निर्मला सिंह पटेल, कुसुम पटेल, साधना वेदांती, रचना अग्रवाल ममता सिंह, रेनू आचार्य, मंजू सिंह, मीना शर्मा, शैलेन्द्र मिश्रा, सिद्धनाथ शर्मा, सुशील गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।