नमो घाट से हटाया अतिक्रमण तो छलका ठेला पटरी व्यापारियों का दर्द, सरकार से कर दी यह मांग
इस संदर्भ में ठेला पटरी व्यवसायी संघ कहा कि हम लोग विकलांग हैं और अपना जीवन यापन करने के लिए यहां पर दुकान लगाते हैं। हम लोगों के भीख मांग के खाने से अच्छा है कि हम लोग दुकान लगाकर खाएं। भले ही भगवान ने हमें हाथों से लाचार कर दिया है, लेकिन जज्बा आज भी है।
उन्होंने कहा कि हम लोग मोदी जी को इसलिए वोट नहीं देते हैं कि हमारी दुकान यहां के अधिकारी हटा दें। हम लोगों को डांट फटकार कर भगा दिया जा रहा है। लोकल आदमी हम लोग हैं, कहां पर जाएंगे? किसके यहां जाएंगे? इन लोगों का अत्याचार बहुत काफी हो गया है। हम लोग चार दिनों से भूखे मरने के कगार पर हैं। चार दिनों से दुकान हम लोग नहीं लगा रहे हैं।
ठेला पटरी व्यवसाईयों का कहना है कि हम लोगों के लिए कहीं जगह दे दी जाए, ताकि हम लोग अपना व्यवसाय करें। हम यही सरकार से अपील करते हैं नहीं तो हम लोग भूखे मर जाएंगे हम सब गरीब कहां जाएंगे सरकार हमारे बारे में सोचे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।