मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर युवाओं के लिए आयोजित किया गया रोजगार मेला
वाराणसी में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने जुलाई में चलाई रोजगार एक्सप्रेस
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने 30 दिन में 303 युवाओं को दिलाई नौकरी
22 युवाओं को जापान, यूके और सऊदी अरब में मिला जॉब ऑफर
27 राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने रोजगार मेले में किया प्रतिभाग
डबल इंजन सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति, मूलभूत ढांचा में सुधार, अच्छी कनेक्टिविटी ने कॉरपोरेट कंपनियों के लिए पूर्वांचल की राह की आसान
*वाराणसी,6 अगस्त: युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जुलाई में काशी में रोजगार एक्सप्रेस चली । इस रोज़गार एक्सप्रेस से पूर्वांचल के युवाओं को देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी नौकरी के लिए ऑफर मिला। बीते माह में चली 'रोजगार एक्सप्रेस' से 27 कंपनियां आईं और 303 युवाओं को जॉब ऑफर दिया। युवाओं को देश के साथ ही विदेशों में भी नौकरियां मिलीं। पुरुषों के साथ ही महिलाओं को भी अच्छे पैकेज़ पर जॉब ऑफर मिला। डबल इंजन सरकार की मजबूत कानून व्यवस्था, मूलभूत ढांचा में सुधार, अच्छी कनेक्टिविटी ने कॉरपोरेट कंपनियों के लिए पूर्वांचल की राह आसान कर दी है।
पूर्वांचल के युवाओं को पढ़ाई का अच्छा माहौल मिला तो उनकी प्रतिभा विदेशों तक उड़ान भरने लगी। युवाओं को नौकरी देने में योगी सरकार का संकल्प सिद्ध होता दिख रहा है। वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि जुलाई में वाराणसी में 5 रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 27 राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया। प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 2338 रही। जुलाई में लगे रोजगार मेले में 303 युवाओं को जॉब ऑफर मिला है। बीते माह लगे रोजगार मेले की ख़ास बात ये रही कि भारत सरकार की उपक्रम स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर ने 22 युवाओं को जापान, युनाइटेड किंगडम और सऊदी अरब में नौकरी के लिए जॉब ऑफर दिया है। युवाओं को अधिक़तम 9 लाख सालाना का पैकेज का ऑफर मिला। रोजगार मेले में महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया।
वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी ने बताया कि जुलाई माह के रोजगार मेले में आगरा, पटना और वाराणसी समेत अन्य स्थानों की 27 कंपनियों ने भाग लिया था। इसमें प्रमुख रूप से आईसीआईसीआई बैंक ,पटना की सीडैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड , शिव शक्ति एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड ,जन कल्याण ट्रस्ट, एलआईसी, आगरा की सतेन क्रेडिट केयर, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट ग्रुप ऑफ़ कंपनीज,आर्टिकल इंडस्ट्री ,खेतिहर ऑर्गेनिक सैलुशन,पुख़राज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड ,भारत सरकार की उपक्रम स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।