बरेका में 20 साल की सेवा पूरी कर चुके कर्मचारी हुए सम्मानित, दिए गए उपहार
वाराणसी। बरेका महिला कल्याण संगठन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बरेका में 20 साल का सेवाकाल पूरा करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। ऐसे 27 कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
बनारस रेल इंजन कारखाना महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष गौरी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और सचिव श्वेता सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पिछले सालों से बरेका में कार्यरत 27 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को संगठन की पदाधिकारी नीलम गुप्ता के साथ ही अन्य सदस्यों ने उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संगठन की सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। महिला कल्याण संगठन की कोषाध्यक्षा अनुप्रिया सिंह के साथ ही अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्याएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्वेता सिंह ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।